मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली को बताया 'मतलबी', हर भारतीय फैंस को चुभेगा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान

Updated : Jun 20, 2024 19:47
|
Editorji News Desk

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की एक पारी के बाद उन्हें 'मतलबी' बताते हुए बड़ा बयान दिया था. हफीज के इस बयान पर बड़ा बवाल हुआ था. हालांकि, इस घटना के करीब 7 महीने बाद हफीज ने अपने बयान पर अडीक रहते हुए कोहली को 'मतलबी' कहने की वजह बताते हुए बड़ा खुलासा किया है.

मोहम्मद हफीज ने 'क्लब प्रेयरी फायर' यू ट्यूब चैनल पर पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि उस समय मैं सही था. अगर कोई भी खिलाड़ी बैटिंग कर रहा हो, तो आपको हमेशा जीत के लिए खेलना चाहिए. अगर कोई 90 के स्कोर को पार करने के बाद खुद को बड़े शॉट लगाने से रोक रहा है तो मुझे यह सही नहीं लगता. अगर आप 95 रन पर हैं और शतक बनाने के लिए 5 से ज्यादा बॉल लेते हैं और बड़ा शॉट नहीं लगाते हैं, तो यह वाकई दुखद है."

मोहम्मद हफीज ने आगे कहा, "अगर आप शतक के बाद शॉट लगाना शुरू करते हैं, तो अचानक आपका इरादा क्यों बदल गया. आप 95 पर बड़ा शॉट क्यों नहीं लगाते? आपका व्यक्तिगत स्कोर चाहे जो भी हो, आपका इरादा नहीं बदलना चाहिए, बड़ा शॉट आपकी टीम के लिए फ़ायदेमंद होगा."


BCCI ने जारी किया 2024-25 के घरेलू सीजन का फुल शेड्यूल, रोहित की पलटन से भिड़ने भारत आएंगी ये टीमें 

"मेरे हिसाब से विराट ने उस मैच में अपना शतक पूरा करने में काफ़ी समय लिया. अगर आप उनकी सेंचुरी को दोबारा देखेंगे, तो आपको महसूस होगा कि मैंने ऐसा क्यों कहा था. मेरे लिए व्यक्तिगत उपलब्धियां क्रिकेट से दूर होनी चाहिए. आपके 50 रन, 100 रन और 5 विकेट - क्रिकेट फैंस के रूप में हम इस तरह के 50 रन और शतक नहीं देखना चाहते हैं, अगर वे जीत के लिए नहीं हैं. क्रिकेट के खेल में एक रन भी मायने रखता है."

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 121 गेंदों में 101* की पारी खेली थी. जिसके बाद हफीज के इस बयान ने सनसनी मचा रख दी थी. पाकिस्तानी खिलाड़ी को भारतीय फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था और जमकर आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.

mohammad Hafeez

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video