T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप 2024 से बाहर हो चुकी है. लीग स्टेज में अपने शुरुआती 2 मैचों में भारत और अमेरिका के खिलाफ मिली हार का खामियाजा पाक टीम को उठाना पड़ा है. शुरुआती दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाक टीम की जमकर आलोचना हो रही है.
इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए पाक टीम पर निशाना साधा है. हफीज ने अपने पोस्ट में लिखा, 'पाकिस्तान क्रिकेट की दुविधा उच्च अधिकारी जिम्मेदारी नहीं श्रेय लेते हैं.'
T20 WC 2024: बारिश ने किया पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर, अमेरिका ने किया सुपर-8 के लिए क्वालीफाई
वहीं अपने एक अन्य पोस्ट में #पाकिस्तान क्रिकेट के साथ हफीज ने लिखा, 'कुर्बानी का जानवर हाजिर हो.' बता दें कि पाकिस्तान को वर्ल्डकप में अपना आखिरी मुकाबला 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है.