टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलने के बाद मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. नबी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'हमारा टी-20 वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया है, पर नतीजा वैसा नहीं रहा जैसा हमने और हमारे समर्थकों ने सोचा था. हम मैचों के रिजल्ट से काफी निराश हैं, जो आप भी होंगे'.
नबी ने सिलेक्टर्स पर उन्हें मनचाहे प्लेयर्स ना देने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दौरे पर टीम मैनेजमेंट, सिलेक्शन कमिटी और मैं एक पेज पर नहीं थे, जिससे टीम बैलेंस पर फर्क पड़ा. अफगानिस्तान टूर्नामेंट में इकलौती ऐसी टीम रही, जिसके हाथ एक भी जीत नहीं लगी. सुपर 12 राउंड के ग्रुप 1 में अफगानिस्तान ने सबसे निचले पायदान पर रहते हुए अपने सफर को खत्म किया.
नबी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले टीम की बागडोर संभाली थी और उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने खेले 23 मैचों में से 10 में जीत दर्ज की , जबकि 13 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.