मोहम्मद सिराज को विकेट चटकाने के बाद अक्सर ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सेलिब्रेशन स्टाइल कॉपी करते हुए देखा जाता है. इस बीच, सिराज ने इस स्टाइल को कॉपी करने की वजह का खुलासा किया है. इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज ने यह भी बताया है कि क्यों वह रोनाल्डो के दीवाने हैं.
T20 WC 2024: IND vs AFG मैच का मजा किरकिरा करेगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा बारबाडोस में मौसम का हाल
आईसीसी के एक शो पर कुलदीप यादव संग बातचीत करते हुए सिराज ने कहा, "मैं तभी क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन करता हूं, जब मैं किसी को क्लीन बोल्ड करता हूं, ना की कैच या एलबीडब्ल्यू पर.मैं रोनाल्डो का सेलिब्रेशन करता हूं, क्योंकि मैं उनके वर्क एथीक, उनके रूटीन की तारीफ करता हूं."
सिराज ने आगे कहा, "रोनाल्डो जिस तरह से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं उसका मैं कायल हूं. वह कभी भी हार नहीं मानते हैं और उनकी फिटनेस और रिकवरी कमाल की है."