Suresh Raina joins Deccan Gladiators : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने को तैयार हैं. हाल ही में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना अबू धाबी टी-10 लीग से वापसी करेंगे. उनके साथ डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम ने साइन किया है.
इस टीम में आंद्रे रसेल, तस्कीन अहमद, जोश लिटिल और डेविड वीजे जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 205 मैचों में 32.52 की शानदार औसत से 5528 रन बनाए हैं.
इसमें एक शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. इससे पहले रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 2022 सीजन में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. यहां उनकी टीम ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था.