पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारस रऊफ के सोशल मीडिया पर एक शख्स के साथ लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने उनका समर्थन किया है. उन्होंने फैन की रऊफ के साथ दुर्व्यवहार करने की कड़ी निंदा की. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'यह अप्रासंगिक है कि हारिस रऊफ का अपमान करने वाला व्यक्ति पाकिस्तान या भारत से था. वास्तव में जो बात मायने रखती है वह यह है कि इस व्यक्ति में मूल्यों और शिष्टाचार का अभाव था. किसी को भी किसी भी इंसान का अपमान करने का अधिकार नहीं है, खासकर उनके परिवार के सदस्यों के सामने. यह बहुत खतरनाक है और इसे रोकना चाहिए.'
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के सपोर्ट में उतरे PCB चीफ, बोले- इस तरह की हरकतें नहीं करेंगे स्वीकार
हालांकि रिजवान को रऊफ के सपोर्ट में ट्वीट करना भारी पड़ गया है, जहां कई भारतीय फैन्स ने उन्हें ट्वीट में भारत का नाम लेने के लिए लताड़ा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रऊफ अपनी पत्नी के साथ पैदल जा रहे थे, जहां वो कुछ लोगों के ग्रुप से टकरा गए.
यह स्पष्ट नहीं है कि उनके और लोगों के बीच क्या बात हुई लेकिन लोग टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कथित रूप से उन पर छींटाकशी कर रहे थे. इसके बाद रऊफ ने अचानक आपा खो दिया और उन लोगों के पीछे दौड़ते नजर आए. झड़प के दौरान हारिस की पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन हारिस ने चप्पलें निकाल ली और लोगों की तरफ दौड़े जिनमें से एक ने उन्हें रोका.