भारतीय टीम मौजूदा समय में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बिजी हैं. टीम वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. इस दौरे के बाद भारतीय टीम का घरेलू सीजन शुरू हो जाएगा. घरेलू सीजन खत्म होने के बाद टीम इंडिया चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाएगी.
T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की तकदीर पलटने टीम में आया धाकड़ ऑलराउंडर, ब्रेंडन किंग को करेगा रिप्लेस
इस पूरे कार्यक्रम को देखते हुए नामीबिया के कप्तान जेरहार्ड इरासमस ने बीसीसीआई से गजब गुजारिश कर दी. नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने बीसीसीआई के लिए एक विशेष संदेश भेजा है.
यहां इरास्मस ने टीम इंडिया को नामीबिया में कुछ टी-20 मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया है. इस पर हालांकि बीसीसीआई ने अभी कोई भी जवाब नहीं दिया है. बता दें कि भारत जैसी हाई-प्रोफाइल टीम की मेजबानी नामीबियाई क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण प्रदर्शन और विकास के अवसर प्रदान कर सकती है.