नामीबिया आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का आगाज रविवार को श्रीलंका के खिलाफ करेगी. नामीबिया को ग्रुप ए में श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई के साथ रखा गया है. इस ग्रुप में टॉप टू में रहने वाली दो टीमें सुपर 12 राउंड में एंट्री मारेंगी, जिसका आगाज 22 अक्टूबर से होना है.
भारत-पाकिस्तान के कप्तानों के बीच में क्या होती है बातचीत? रोहित शर्मा और बाबर आजम ने कर दिया खुलासा
पिछले सीजन दुनिया को चौंकाते हुए नामीबिया ने क्वालिफिकेशन राउंड में बाजी मारी दी और बड़ी टीमों के साथ सुपर 12 में हिस्सा लिया था. ऐसे में इस दफा भी टीम जोरदार खेल दिखाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
डेविड वीजे
. सात साल के करियर में दो इंटरनेशनल टीमों की तरफ से खेल चुके हैं वीजे
. वीजे के ऑलराउंड खेल के बूते सुपर 12 राउंड में पहुंची थी नामीबिया
. 347 टी-20 मैचों में 3,987 रन कूट चुके हैं वीजे
. 347 मैचों में 286 विकेट भी चटका चुका है नामीबिया का स्टार खिलाड़ी