टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज बड़े उलटफेर के साथ हुआ है. नामीबिया ने सुपर 12 राउंड में जगह बनाने के लिए खेले जा रहे क्वालिफिकेशन मुकाबले में एशियन चैंपियन श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है. नामीबिया से मिले 164 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम महज 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
Bumrah की जगह Shami को चुनकर BCCI से हो गई बड़ी चूक? आंकड़ों के खेल में फिसड्डी भारतीय तेज गेंदबाज
टीम की ओर से सिर्फ कप्तान ही कुछ हद तक लड़ाई लड़ सके और उन्होंने 29 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में नामीबिया की तरफ से डेविड वीजे और जेन फ्रीलिंग ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, बाकी गेंदबाजों ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया.
इससे पहले नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 163 रनो का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. गेंद से कमाल दिखाने वाले जेन फ्रीलिंग ने बल्ले से भी जोरदार प्रदर्शन किया और 28 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, जेजे स्मिट ने 16 गेंदों में 31 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.