टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की टीम वो कारनामा करते-करते रह गई, जिसको शायद टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सालों-साल याद रखा जाता. ऐतिहासिक जीत और नेपाल के बीच एक रन आ गया, जिसने सिर्फ नेपाल ही नहीं, बल्कि उस मैच का गवाह बने हर फैन का दिल तोड़ दिया.
गुलशन झा अगर रन दौड़ते हुए थोड़ी से तेजी दिखाते, तो शायद नेपाल साउथ अफ्रीका के साथ वो खेल कर देता, जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की होगी. साउथ अफ्रीका के हाथों मिली एक रन की हार से नेपाल के प्लेयर्स का दिल टूट गया. गुलशन झा रनआउट होने के बाद मैदान पर ही भावुक हो गए. जीत के इतने करीब आकर टीम को हारता देख फैन्स के भी आंसू छलक पड़े.
हालांकि, नेपाल ने बड़े स्टेज पर जिस तरह की क्रिकेट खेली उसकी तारीफ हर तरफ हो रही है. कुशल भुर्तेल ने चार विकेट लेते हुए साउथ अफ्रीका को 115 के स्कोर पर रोका, तो आशिफ शेख ने बल्ले से नेपाल के लिए 42 रन की दमदार पारी खेली.