T20 World Cup 2024: 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार लेग स्पिनर खिलाड़ी संदीप लामिछाने को नेपाल की यूएस एंबेसी से बड़ा झटका मिला है. जिसकी वजह यह है कि संदीप को वर्ल्ड कप के लिए वीजा नहीं मिला है. जिस कारण उनके इस आगामी वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना काफी कम हो गई है.
संदीप ने 2019 के अपने एक पुराने ट्वीट को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘यूएसई एम्बेसी नेपाल ने वही किया जो उन्होंने 2019 में किया था, उन्होंने यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेरा वीजा देने से इनकार कर दिया. दुर्भाग्य. मैं नेपाल क्रिकेट के सभी शुभचिंतकों से माफी चाहता हूं."
संदीप लामिछाने को हाल ही में यौन शोषण के मामले में मिली सजा से बरी किया गया था. जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने संदीप को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल टीम में शामिल करने का फैसला किया था. हालांकि, वीजा इश्यू की वजह से उनके वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट सकता है.
बता दें कि संदीप ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 52 टी20 मैचों में नेपाल का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमे उन्होंने 12.58 की शानदार औसत से 98 विकेट भी चटकाए हैं.
'आंकड़ों से मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, मैंने कभी भी किसी गेंदबाज...' किंग कोहली ने खोला सफलता का राज