नेपाल के स्टार लेग स्पिनर खिलाड़ी संदीप लामिछाने टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि अमेरिका ने दूसरी बार उनके वीजा आवेदन को नामंजूर कर दिया है.
अमेरिका ने पिछले सप्ताह उनका वीजा आवेदन नामंजूर कर दिया था. इसके बाद नेपाल सरकार और नेपाल क्रिकेट संघ ने दोबारा आवेदन किया था.
नेपाल क्रिकेट संघ ने बयान ने कहा,‘‘आवश्यक पहल करने के बावजूद अमेरिकी एम्बेसी ने नेशनल खिलाड़ी लामिछाने को वीजा देने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है."
लामिछाने को एक 18 साल युवती के साथ बलात्कार के आरोप में 2022 में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें निलंबित कर दिया था. लामिछाने को इस साल जनवरी में दोषी पाया गया था, लेकिन ‘सबूतों के अभाव’ में उन्हें बरी कर दिया गया और क्रिकेट संघ ने उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी. हालांकि, वीजा इश्यू की वजह से उनका आगामी वर्ल्ड कप में खेलने का सपना टूट गया.
बता दें कि संदीप ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 52 टी20 मैचों में नेपाल का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमे उन्होंने 12.58 की शानदार औसत से 98 विकेट भी चटकाए हैं. ऐसे में उनका टूर्नामेंट से बाहर होना नेपाल टीम की बॉलिंग के लिए बड़ा झटका है.