वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम के पूर्व कप्तान और स्टार लेग स्पिनर खिलाड़ी संदीप लामिछाने को यौन शोषण के मामले में मिली सजा से बरी कर दिया गया है.
ऐसे में अब उनके आगामी वर्ल्ड कप में खेलने का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद संदीप को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल टीम में शामिल करने का फैसला किया है.
IPL 2024: अभिषेक शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित हुए मार्करम, उनके भविष्य को लेकर कही बड़ी बात
बता दें कि संदीप को दुष्कर्म मामले में दोषी पाए जाने के बाद 10 जनवरी को काठमांडू जिला अदालत ने उन्हें आठ साल जेल की सजा सुनाने के साथ ही पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. इसके चलते उन्हें नेपाल के कप्तान पद से सस्पेंड भी कर दिया गया था.
बता दें कि संदीप ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 52 टी20 मैचों में नेपाल का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमे उन्होंने 12.58 की शानदार औसत से 98 विकेट भी चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने नेपाल के लिए 51 वनडे मैचों में 112 विकेट भी लिए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल 4 जून से अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगा.