न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का अंत जीत के साथ किया है. एकतरफा मुकाबले में कीवी टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से धूल चटाई. लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट और साउदी की घातक गेंदबाजी के बूते न्यूजीलैंड ने पीएनजी की पूरी टीम को महज 78 रनों पर समेटा.
लॉकी ने चारों ओवर मेडन फेंकने के साथ-साथ तीन विकेट भी अपने नाम किए. वहीं, बोल्ट और साउदी ने दो-दो विकेट झटके. 79 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने 3 विकेट खोकर 12.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की ओर से डेवोन कॉनवे ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि कप्तान केन विलियमसन 18 और डेरिल मिचेल 19 रन बनाकर नाबाद रहे.