टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन जारी है. सिडनी के मैदान पर खेले गए एकतरफा मैच में कीवी टीम ने श्रीलंका को 65 रनों से धूल चटाई. न्यूजीलैंड से मिले 168 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर कीवी गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
टीम की ओर से भानुका राजपक्षा और कप्तान दासुन शनाका ही कुछ हद तक लड़ाई लड़ सके. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट स्पैल फेंकते हुए महज 13 रन देकर चार विकेट झटके.
इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने अफने पहले तीन विकेट महज 15 के स्कोर पर गंवा दिए. हालांकि, इसके बाद ग्लेन फिलिप और डेरेल मिचेल ने मिलकर टीम की पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े.
मिचेल ने 22 रनों का योगदान दिया. दूसरे छोर से फिलिप ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 64 गेंदों में 104 रन कूटे. जिसके बूते कीवी टीम स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 167 रन लगाने में सफल रही.