न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार को पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप से विदाई ली. यह मैच कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का आखिरी मैच था. टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ही बोल्ट ने ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप है.
उनके आखिरी मैच खेलने के बाद अब टीम के कप्तान केन विलियमसन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बोल्ट को इस तरह जाते देखकर दुख हुआ.
विलियमसन ने कहा, 'आपको बस सतह को अपना काम करने देना है. जब भी आप किसी टूर्नामेंट में आते हैं तो अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. हमने दो टीमों का सामना किया जो चुनौतीपूर्ण थीं और उन्हें परिस्थितियों का अच्छा अंदाजा था. मुझे लगता है कि हर टूर्नामेंट के बाद कुछ न कुछ विचार जरूर होता है. ट्रेंट जैसा कोई नहीं है. उन्हें जाते हुए देखकर दुख हुआ. वह बहुत कड़ी ट्रेनिंग करते है. वह इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि वह कैसे काम करना चाहते हैं. उन्होंने हमेशा माहौल तैयार किया है. कई आईसीसी इवेंट्स में रहे हैं और उन्होंने हमारे गेम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.'