न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. एकतरफा मैच में कीवी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन को 89 रनों से धूल चटाई. न्यूजीलैंड से मिले 201 रनों के विशाल टारगेट के जवाब में कंगारू टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम महज 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. गेंदबाजी में कीवी टीम की ओर से टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट झटके.
इससे पहले न्यूजीलैंड को फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ने धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 56 रन जोड़े. एलन ने 16 गेंदों में 42 रन जड़े. कप्तान विलियमसन और ग्लेन फिलिप कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि, एक छोर से कॉन्वे ने लगातार आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी, जिसके बूते न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट खोकर 200 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही.
कॉन्वे 58 गेंदों में 92 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, आखिरी के ओवरों में नीशम ने भी 13 गेंदों में 26 रन कूटे. रनों के लिहाज से यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार है. वहीं, 2011 के बाद कीवी टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टी-20 इंटरनेशनल में हराया है.