United States vs West Indies: वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के 46वें मैच में अमेरिका को 9 विकेट से शिकस्त दी. वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है.
निकोलस पूरन एक T20 WC संस्करण में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. निकोलस पूरन वर्ल्डकप 2024 में अबतक कुल 17 छक्के जड़ चुके हैं. ऐसा करते ही उन्होंने महान क्रिस गेल के रिकॉर्ड को धवस्त किया है.
क्रिस गेल ने साल 2012 में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में कुल 16 छक्के जड़े थे. वहीं अगर मैच की बात करें तो निकोलस पूरन ने 12 गेंदों पर 27 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी के दौरान निकोलस पूरन के बल्ले से 3 छक्के निकले थे.
वहीं अगर मैच की बात करें तो 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने केवल 10.5 ओवर में एक विकेट पर 130 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की. उसकी तरफ से शाई होप ने 39 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली वहीं निकोलस पूरन 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.