अफगानिस्तान के खिलाफ निकोलस पूरन ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया. पूरन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 98 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान पूरन ने क्रिस गेल का बरसों पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है.
पूरन टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 8 गगनचुंबी छक्के जमाए. पूरन के नाम टी-20 इंटरनेशनल में अब 128 सिक्स दर्ज हो गए हैं.
वहीं, क्रिस गेल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 124 छक्के लगाए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी-20 इंटरनेशनल में 500 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के छठे और वेस्टइंडीज की ओर से चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.