नामीबिया को इंग्लैंड के हाथों बारिश से प्रभावित मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. नामीबिया के बल्लेबाजों ने जीत के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया, पर वह टीम की तकदीर को नहीं पलट सके. हालांकि, इस मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो आजतक टी-20 वर्ल्ड कप या फिर आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में नहीं हुआ है.
दरअसल, नामीबिया के कप्तान निकोलास डेविन 18 रन पर रिटायर्ड आउट होकर ड्रेसिंग रूम लौट गए. डेविन आईसीसी टूर्नामेंट्स में रिटायर्ड आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में रिटायर्ड आउट होने वाले डेविड छठे बैटर बने हैं.
बारिश से प्रभावितम मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 122 रन लगाए. इसके जवाब में नामीबिया की टीम 3 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने सुपर 8 का टिकट हासिल कर लिया है.