15 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रही पाकिस्तान टीम को पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा, जहां उसे मेजबान अमेरिका ने सुपर ओवर में मात दी. इस हार से पाक क्रिकेट टीम की पूरी दुनिया में फजीहत हो रही है.
IND vs PAK: क्यों विराट कोहली के आगे कहीं नहीं टिकते हैं बाबर आजम, आंकड़े दे रहे इस बात की गवाही
टीम की इस हार ने फैंस को भी गुस्से में ला दिया, जो अपनी ही टीम पर लगातार गुस्से का इजहार कर रहे हैं. टीम को अब अगले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ना है. इस मैच से पहले टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमेरिका-पाकिस्तान मैच की हाइलाइट्स देख रहे हैं.
यहां शाहीन अपनी बैटिंग को काफी इंजॉय करते नजर आए, जिससे उनकी आलोचना हो रही है. उनके इस वीडियो को देखकर फैन्स कह रहे हैं कि उन्हें शर्म आनी चाहिए.