पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पुरानी सिलेक्शन कमिटी व्यवस्था पर लौटेगा, क्योंकि कोई हेड सिलेक्टर्स नहीं रखने का प्रयोग बुरी तरह नाकाम रहा. पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में अमेरिका और भारत ने हराया, जिससे टीम सुपर आठ में जगह नहीं बना सकी.
पैट कमिंस की हैट्रिक ने दी भारतीय फैन्स को खुशी! बन रहा है टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का संयोग
एक सूत्र ने बताया, 'बोर्ड पुरानी व्यवस्था पर लौट सकता है, जिसमें एक हेड सिलेक्टर्स और दो या तीन सिलेक्टर्स होते थे. इसमें सिलेक्शन मीटिंग में कप्तान और हेड कोच नहीं बैठते थे.'
टी-20 वर्ल्ड कप की टीम चुनने वाली सिलेक्शन कमिटी के सदस्य रहे पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज नए चीफ सिलेक्टर बन सकते हैं. वह उस समय भी चीफ सिलेक्टर थे, जब बोर्ड ने पुरानी प्रणाली को छोड़कर नई व्यवस्था अपनाई थी.
नई व्यवस्था में कप्तान और हेड कोच (बाबर आजम और गैरी कर्स्टन) ने चयन किए, जिनके साथ डाटा विश्लेषक और पूर्व क्रिकेट मोहम्मद युसूफ, वहाब, असद शफीक और अब्दुल रज्जाक थे.