पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और फैन्स के बीच लड़ाई ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी. यह घटना अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद की है. वीडियो में दिखाई देता है कि रऊफ फैन की किसी बात पर आपा खो देते हैं और उसको मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं.
Haris Rauf Fight: हारिस रऊफ के सपोर्ट में ट्वीट कर फंसे मोहम्मद रिजवान, भारतीय फैन्स ने लगा दी क्लास
यह स्पष्ट नहीं है कि उनके और लोगों के बीच क्या बात हुई लेकिन वे टीम के खराब प्रदर्शन के लिये कथित रूप से उन पर छींटाकशी कर रहे थे. इस दौरान उनकी पत्नी उनको रोकने की भी कोशिश करती है, लेकिन कामयाब नहीं हो पाती. रऊफ और फैन के बीच लड़ाई ने वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया.
एक ओर जहां कुछ लोग हारिस रऊफ को अपने गुस्से पर कंट्रोल करने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी हैं. वीडियो पर पाकिस्तान के कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने रिएक्शन दिए हैं और अपनी बात कही है.