टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत अमेरिका के साथ होनी है. इस मुकाबले में भारतीय फैन्स के साथ-साथ पूरा पाकिस्तान रोहित की पलटन की जीत की दुआ करेगा. ऐसा क्यों होगा वो आइए आपको समझाते हैं.
Video: 'कोई 'नालायक' व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है', कामरान अकमल को लेकर बोले हरभजन सिंह
दरअसल, पाकिस्तान ने कनाडा को तो मात दे दी है, लेकिन टीम के सुपर 8 राउंड में पहुंचने के लिहाज से यह अहम है कि भारतीय टीम अमेरिका को हर हाल में मात दे. सिर्फ भारत ही नहीं, अमेरिका का आयरलैंड से भी हारना बेहद जरूरी है.
अमेरिका अगर अपने दोनों मैच हार जाता है और पाकिस्तान आयरलैंड को मात देने में सफल रहता है, तो दोनों टीमों के चार-चार पॉइंट्स रह जाएंगे. ऐसे में बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से पाकिस्तान के पास सुपर 8 राउंड में पहुंचने का चांस होगा.