सोशल मीडिया पर फैन के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने सफाई पेश की है. रऊफ का कहना है कि वह इस विवाद को सोशल मीडिया पर नहीं लेकर आना चाहते थे.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं तय किया था कि इसको मैं सोशल मीडिया पर नहीं लेकर आऊंगा, लेकिन जब अब यह वीडियो सामने आ गया है, तो यह जरूरी है कि सिचुएशन को सामने रखा जाए.पब्लिक फिगर होने की वजह से हम जनता के हर तरह के फीडबैक के लिए ओपन रहते हैं. हमको सपोर्ट और आलोचना करना उनका हक है."
VIDEO- बदतमीजी पर उतारू हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ, फैन्स को मारने दौड़े, जमकर मचा बवाल
रऊफ ने आगे लिखा, "हालांकि, जब बात मेरे पैरेंट्स और फैमिली की हो, तो मैं इसी तरह से जवाब देने में जरा भी नहीं हिचक करूंगा.यह जरूरी है कि आप लोगों और उनकी फैमिली का सम्मान करें, चाहें उनका प्रोफेशन कुछ भी हो."