पाकिस्तान खिलाड़ियों ने अमेरिका की सरजमीं पर देश की इज्जत को तार-तार कर डाला है.टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने ओपनिंग मुकाबले से पहले ऐसा काम किया है, जिसकी हर तरफ थू-थू हो रही है.
दरअसल, पाकिस्तान टीम ने अमेरिका में एक प्राइवेट डिनर का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने फैन्स को भी आमंत्रित किया. चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने खुद से मिलने के लिए 25 डॉलर की एंट्री फीस भी रखी.
यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 2 हजार रुपये खर्च कीजिए और बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे प्लेयर्स से मुलाकात कीजिए. सोशल मीडिया पर फैन्स को पाकिस्तान टीम की यह हरकत एकदम रास नहीं आई है और खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.