Pakistan vs Bangladesh T20 World Cup 2022 : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से पीटकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (T20 world cup semi final 2022 schedule) में एंट्री मार ली है. बांग्लादेश से मिले 128 रनों के लक्ष्य को बाबर आजम एंड कंपनी ने 11 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
T20 World Cup: श्रीलंकाई क्रिकेटर Danushka Gunathilaka पर लगा रेप का आरोप, सिडनी में हुए गिरफ्तार
टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि मोहम्मद हेरिस ने 18 गेंदों में 31 रन कूटे. शान मसूद 14 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीतकर लौटे.
इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी ने गेंद से जमकर कहर बरपाया और बांग्लादेश को 127 के स्कोर पर रोका. अफरीदी ने 22 रन देकर चार विकेट झटके. बांग्लादेश की ओर से शांतो ने 48 गेंदों में 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने भी दो विकेट अपने नाम किए.