टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की भिड़ंत भारत के साथ होनी है. अमेरिका के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला हो गया है. बाबर की सेना अगर टीम इंडिया से पार पाने में नाकाम रही, तो टीम को टूर्नामेंट से अपना बोरिया-बिस्तर भी पैक करना पड़ सकता है.
दरअसल, पाकिस्तान को पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. अब अगर बाबर की ब्रिगेड रोहित की पलटन से भी हार जाती है, तो टीम की राह मुश्किल हो जाएगी. भारत से मिली हार के बाद अगर अमेरिका की टीम अपने बचे हुए दो मैचों में से एक में भी जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो पाकिस्तान दोनों मैच जीतकर भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.
हालांकि, अगर अमेरिका अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाती है और पाकिस्तान दोनों ही मुकाबले जीतने में सफल रहता है, तो भारत से हारने के बावजूद पाकिस्तान की अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीद कायम रहेगी.इस स्थिति में नेट रनरेट अहम भूमिका निभाएगा.