T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्डकप का महामुकाबला 9 जून को होना है. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर से गर्मजोशी से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान टीम जब यूएसए जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तब बाबर को सुनील गावस्कर से बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया. लंदन के क्वीन्स टर्मिनल के एक लाउंज में इन दोनों खिलाड़ियों को बातचीत करते देखा गया.
पीसीबी ने लंदन से रवाना होकर डलास पहुंचने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक वीडियो शेयर किया जिसमें बाबर के साथ गावस्कर को देखा गया. बाबर और गावस्कर के बीच नॉर्मल बातचीत हुई है.
टी 20 वर्ल्डकप 2024 की बात करें तो भारत और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक ग्रुप में रखा गया है. पाकिस्तान और भारत के अलावा आयरलैंड, यूएसए और कनाडा ग्रुप-A में हैं.