Afghanistan vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप 2024 के सुपर 4 में खेले जा रहे मुकाबले में पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर बड़ा कारनामा किया है. कमिंस दो लगातार मैच हैट्रिक लेने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बने गए हैं.
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी पैट कमिंस ने हैट्रिक ली थी. अफगानिस्तान के खिलाफ कमिंस ने 18वें ओवर की छठी गेंद पर राशिद खान को आउट करके पहली सफलता हासिल की इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जनत और फिर अगली ही गेंद पर गुलबदीन नैब का शिकार किया.
IND vs BAN: वर्ल्ड कप में और 'विराट' हुआ कोहली का कद, सचिन-गेल भी छूटे बहुत पीछे
वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 148 रनों का स्कोर बनाया था. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.