ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के बीच कंगारू टीम ने अपना वनडे कप्तान बदल लिया है. टीम ने आरोन फिंच की जगह पैट कमिंस को नया कप्तान बनाया है. फिंच ने पिछले महीने ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
कमिंस को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह भारत में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करेंगे. कमिंस ने कप्तानी की दौड़ में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी को पछाड़ा. बता दें कि कमिंस टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुवाई करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.
एक बार फिर पूरी दुनिया में बजा Virat Kohli का डंका, Ronaldo-Messi संग इस खास लिस्ट में बनाई जगह
टीम ने हालांकि अब तक वनडे टीम के उपकप्तान की घोषणा नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि डेविड वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं किया गया क्योंकि उनके कप्तान बनने पर लगा लाइफ टाइम बैन अब भी जारी है.