बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्डकप 2024 के 44वें मैच में पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली है. टी20 वर्ल्ड कप में पैट कमिंस दूसरे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने हैट्रिक लेने का अनोखा कारनामा किया है. वहीं पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 7वें गेंदबाज बने हैं.
पैट कमिंस ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'आप मुझे बहुत अधिक श्रेय दे रहे हैं क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मैं हैट्रिक पर हूं. मैंने पिछला ओवर किया था, मैंने उसे स्क्रीन पर आते देखा।. लेकिन जब तक मेरा अगला ओवर आया, मैं पूरी तरह से ये भूल चुका था.'
कमिंस ने आगे कहा, 'हमने वह सब कुछ किया जो हम अब तक कर सकते थे. कुल मिलाकर, यह काफी शानदार प्रदर्शन था, जो कि आप सुपर 8 में चाहते हैं. आप स्पष्ट रूप से दो अंक चाहते हैं लेकिन एक अच्छा रन रेट भी प्राप्त करना चाहते हैं. और ऐसा लगता है जैसे टूर्नामेंट के दौरान अब तक लगभग सभी ने एक खेल खेला है. हमने अब तक 12,13 खिलाड़ियों का उपयोग किया है और सभी ने कुछ ऐसे प्रदर्शन किए हैं जिनसे उन्हें आत्मविश्वास लेना चाहिए.
पैट कमिंस ने ली T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक, बांग्लादेश के खिलाफ गेंद से बरपाया कहर
कमिंस ने कहा, 'हम अच्छी स्थिति में महसूस करते हैं. जाहिर तौर पर इसका इतना मतलब नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि हम उतनी अच्छी जगह पर हैं जितना हम हो सकते थे.'