IND vs ENG: 'लग नहीं रहा टीम इंडिया हारेगी', सेमीफाइनल से पहले भारत से 'डरे' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

Updated : Jun 26, 2024 13:36
|
PTI

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर पॉल कोलिंगवुड ने भारतीय टीम को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका मानना है कि भारत को हराने के लिए इंग्लैंड को असाधारण प्रदर्शन करना होगा. भारत के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच 2022 के उस मैच का बदला होगा, जहां उसे इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से करारी मात दी थी. कोलिंगवुड ने 'स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम' कार्यक्रम में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बार भारत को हारते हुए नहीं देखता. इंग्लैंड को उन्हें हराने के लिए कुछ असाधारण करने की जरूरत होगी.'

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल मैचों के लिए अंपायरों का ऐलान, दूर हो गई टीम इंडिया की बड़ी टेंशन!

इस समय जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं, पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को उनके खिलाफ रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. कोलिंगवुड का मानना ​​है कि इस तेज गेंदबाज के चार ओवर खेल का रुख तय करेंगे. उन्होंने कहा, 'अपनी बेहतरीन टीम के साथ भारत जसप्रीत बुमराह के मौजूदा फॉर्म के बीच सबसे आगे खड़ा है. वह फिट, सटीक, तेज और बेहद कुशल है. ऐसा लगता है कि किसी भी टीम के पास उनका जवाब नहीं है.' कोलिंगवुड ने कहा, '120 गेंदों के मुकाबले में बुमराह जैसे गेंदबाज की 24 गेंद बहुत बड़ा अंतर पैदा करती हैं. भारत अमेरिका में कठिन परिस्थितियों और मुश्किल पिचों पर भी आत्मविश्वास से भरा हुआ दिखाई दिया.'

उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा जैसे उनके बल्लेबाज फिर से फॉर्म में आ गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली.' गयाना की पिच ने पहले भी गेंदबाजों को फायदा पहुंचाया है क्योंकि यह मुकाबला आगे बढ़ने के साथ-साथ धीमी होती जाती है. इस मैदान पर स्पिनरों का दबदबा रहा है और तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मदद मिलती है लेकिन मौजूदा वर्ल्ड कप में टीमें 170 से 180 रन के स्कोर तक पहुंच गई हैं. कोलिंगवुड ने कहा, 'यह मैच शानदार होगा जिसमें दोनों पक्ष बेहद आक्रामक रुख अपनाएंगे. गयाना की पिच महत्वपूर्ण होगी. सपाट पिच पर इंग्लैंड के पास टीमों को मात देने की क्षमता है. हालांकि धीमी, टर्निंग पिच भारत के पक्ष में होगी.'

कोलिंगवुड को लगता है कि भारत अपने रूढ़िवादी दृष्टिकोण से आगे बढ़ गया है जिसके कारण टीम को नुकसान उठाना पड़ा था. उन्होंने कहा, 'पिछली योजना भारत पर शुरू से ही आक्रामक तरीके से हमला करने की थी. हालांकि भारत जैसी टीम उस रणनीति से हैरान नहीं हो सकती. 2022 में जब भारत ने पहले बल्लेबाजी की तो हमें पता था कि हम उन्हें रोक सकते हैं. उस समय भारत रूढ़िवादी तरीके से खेला, खासकर शुरुआती 10 ओवरों में और फिर बाद में बराबरी करने की कोशिश की.' कोलिंगवुड ने कहा, 'लेकिन भारत का दृष्टिकोण बदल गया है. वे समझते हैं कि इस रणनीति से वर्ल्ड कप नहीं जीता जा सकता. उन्हें जोखिम उठाने, बहादुर होने और खुलकर खेलने की जरूरत है.'

Paul Collingwood

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video