England vs South Africa: इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में इंग्लैंड के खिलाफ क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंद में 65 रन की आतिशी पारी खेली थी. इस विस्फोटक पारी के बाद इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि वो पिछले मैच से मिले आत्मविश्वास को इस मुकाबले में जारी रखना चाहता था.
डिकॉक की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 163 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को छह विकेट पर 156 रन पर रोक दिया था.
अमेरिका के खिलाफ पिछले मैच में 74 रन बनाने वाले डिकॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ चार चौके और चार छक्के जड़े. वह मैन ऑफ द मैच चुने गये.
डिकॉक ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, 'पिच निश्चित रूप से रात के मैचों जैसे नहीं थी. रात के मैच की तुलना में यह पूरी तरह से एक अलग सतह की तरह है. शुरुआती ओवरों में पिच से अतिरिक्त उछाल मिल रही थी. मैं पिछले मैच में मिले आत्मविश्वास को जारी रखना चाहता था. मैं इस मैच को हालांकि एक नये और अलग मैच के तौर पर ही ले रहा था.'
डिकॉक ने हालांकि मैच जीतने का श्रेय टीम के गेंदबाजों को दिया. उन्होंने कहा, 'हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी कर मैच पर अपना नियंत्रण बनाया. इस पिच पर 160 के आस-पास के लक्ष्य का बचाव करना शानदार प्रयास है.'