भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से संबंधित वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो में आयरलैंड को एसोसिएट देश बता दिया, जिसके बाद कई फैन्स ने उनको ट्रोल कर दिया. हालांकि अश्विन ने बाद में अपनी गलती स्वीकार भी कर ली.
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, लगा 3 महीने का बैन; गलती भी मानी
दरअसल यहां अश्विन भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के साथ क्रिकेट एनालिस्ट प्रसन्ना एगोरम के साथ आयरलैंड टीम और उनके खिलाड़ियों को लेकर बात कर रहे थे. यहां अश्विन के शो में बैरी मैक्कार्थी और पीटर चेज की तस्वीर दिखाई गई, लेकिन चेज ने 2022 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आगे क्रेग यंग के नाम के साथ मार्क अडायर की तस्वीर दिखाई गई.
ऐसा होने के बाद फैन्स ने तुरंत ही इस गलती को पकड़ लिया और अश्विन को ट्रोल कर दिया. अश्विन ने यहां अपनी दोनों बेटियों का क्रिकेट ज्ञान भी जाना और उनसे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मेजबान देश का नाम पूछा. उन्होंने इसके साथ वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के हेड कोच का नाम भी पूछा.