टीम इंडिया राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी है. टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी थी. राहुल द्रविड़ के लिए ये लिए ये यादगार पल था.
बतौर खिलाड़ी राहुल द्रविड़ कभी वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं रहे लेकिन कोच के रूप में उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सपना पूरा किया.
द्रविड़ का बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ कार्यकाल इस वर्ल्ड कप तक ही था. ऐसे में उनसे इससे जुड़ा सवाल पूछा गया जिसका राहुल द्रविड़ ने बड़े ही फनी अंदाज में जवाब दिया है.
द्रविड़ ने कहा, 'मैं अब अगले सप्ताह से बेरोजगार हो जाऊंगा. कोई ऑफर है? मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन क्षण है. फिलहाल मैं इस पल का आनंद ले रहा हूं. मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचता. मैं अब आगे बढ़ने की कोशिश करूंगा. लाइफ ऐसी ही होती है. आप अपना बेस्ट करते हैं. आप कड़ी मेहनत करते हैं और जो कुछ भी आपके रास्ते में आता है.'