टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बाबर की सेना आलोचकों के निशाने पर है. पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा भी पाकिस्तान टीम पर अब जमकर बरसे हैं.
रमीज ने कहा, "आपने चुन-चुनकर इस टीम को मुरब्बा बना दिया है. आप पुराने और रिटायर हो चुके प्लेयर्स को वापस लेकर आए ताकि आप टी-20 वर्ल्ड कप में अपना मुंह छुपा सकें."
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, "आपने कुछ अच्छे टैलेंट को जाना दिया सिर्फ इस वजह से कि वर्ल्ड कप है और यहां अनुभव की जरूरत पड़ती है. हमको रिटायर खिलाड़ियों को वापस लेकर आना था, चाहे वो कप्तान की बुराई ही क्यों ना करें."