अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराते हुए इतिहास रच डाला है. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान पहली बार सेमीफाइनल का टिकट कटाने में सफल रही है. टीम की इस जीत के हीरो खुद कप्तान राशिद खान रहे. राशिद ने महज 23 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए.
राशिद ने इस धांसू प्रदर्शन के साथ ही अपने नाम खास लिस्ट में शुमार कर लिया है. अफगानी गेंदबाज के नाम टी-20 इंटरनेशनल में अब 150 विकेट दर्ज हो गए हैं. राशिद यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के महज दूसरे गेंदबाज बने हैं.
राशिद से पहले यह कारनामा सिर्फ टिम साउदी कर सके हैं. राशिद टी-20 इंटरनेशनल में 100 से कम मैचों में 150 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 92वें मैच में हासिल की है.