टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीतने वाली अफगानिस्तान टीम के सफर पर सेमीफाइनल में ब्रेक लग गया. साउथ अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में अफगानिस्तान को 9 विकेट से धो डाला.
हालांकि, हार के बावजूद भी अफगानी टीम का सफर टूर्नामेंट में यादगार रहा. टीम के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद कप्तान राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर किया है.
अफगानी कप्तान ने लिखा, "हम हमेशा इस टी-20 वर्ल्ड कप को याद रखेंगे.जिस तरह की लड़ाई इस टीम में मौजूद हर खिलाड़ी ने लड़ी उस पर मुझे गर्व है.हम यहां से खुद को और मजबूत करेंगे और अगली बार ज्यादा साहस के साथ लौटेंगे. सभी का बहुत धन्यवाद, जिन्होंने हम पर भरोसा दिखाया और इस लड़ाई को लड़ने का हौसला दिया."
सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 56 रन बनाकर ढेर हुई. टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. साउथ अफ्रीका ने 57 रन के लक्ष्य को सिर्फ 8.5 ओवर में चेज कर लिया.