वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सपना तोड़ा था. उस हार का हिसाब-किताब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में चुकता हुआ है. कंगारू टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने में टीम इंडिया की पूरी मदद अफगानिस्तान ने की. अफगानिस्तान ने पहले ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई. इसके बाद कंगारुओं को जोरदार झटका रोहित की पलटन ने सेंट लूसिया में दिया.
इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की कुछ हद तक उम्मीदें कायम थीं, जिसको अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराते हुए बुरी तरह से कुचल डाला.
अफगानिस्तान ने एक तीर से दो निशाने साधे. टीम खुद पहली बार सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रही और कंगारुओं का गुरूर भी मिट्टी में मिला दिया. भारत को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब अफगानिस्तान ने क्या खूब अंदाज में लिया.
सेमीफाइनल में एंट्री के बाद राशिद खान ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर नमक छिड़कने से भी नहीं चूके. राशिद ने रोहित शर्मा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "बंबई से आया मेरा दोस्त।" राशिद का यह पोस्ट खुद वायरल हो रहा है और इसको ऑस्ट्रेलिया पर अफगानी कप्तान का तंज समझा जा रहा है.