रोहित की पलटन इस बार खत्म करेगी 17 साल का सूखा. दूसरी बार भारत की झोली में आएगा टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब. यह बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को कैरेबियाई धरती पर सफल होने का गुरुमंत्र दे डाला है.
ब्रायन लारा हुए भारतीय गेंदबाज के मुरीद, बताया वर्ल्ड का बेस्ट बॉलर; वेस्टइंडीज से खेलने का दिया ऑफर
आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, "आप उस ट्रॉफी को लेकर मत सोचिए. एक समय पर एक मैच खेलिए और निडर क्रिकेट खेलिए.अगर आप फाइनल में पहुंच जाते हैं, तो उस दिन जो होगा, सो होगा. एक समय पर एक ही मैच पर फोकस कीजिए."
रवि शास्त्री ने बुमराह की भी जमकर तारीफ की. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "बुमराह सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं, क्योंकि उनके पास परिस्थितियों को पढ़कर विकेट लेने की काबिलियत मौजूद है. इसके साथ ही उनके लिए पिच ज्यादा महत्व नहीं रखती है."