टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उम्मीद थी कि उनका रूठा बल्ला कुछ चमक बिखेरेगा, लेकिन नहीं हो सका. उन्होंने यहां एक बार फिर से निराश किया और सिर्फ नौ रन बनाकर रीस टॉप्ली का शिकार बने. उनके सस्ते में आउट होने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने उन्हें आड़े हाथों लिया और जमकर भड़ास निकाली.
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विराट कोहली और धोनी के साथ इस खास लिस्ट में हुए शामिल
उन्होंने कहा, 'यह विराट कोहली का गेम नहीं है, उसको हालात के मुताबिक अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए था. इस बल्लेबाज में काबिलियत है कि आखिरी ओवरों में आसानी से बड़े शॉट लगा सकता है, लेकिन वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गया. यह आप तब करते हो जब आप खराब फॉर्म से जूझ रहे हों. विराट कोहली को इंतजार करना चाहिए था, लेकिन वह बेहद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गया.'
बता दें कि इस टूर्नामेंट में विराट के बल्ले से अब तक सात मैचों में सिर्फ 75 रन ही निकले हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब विराट टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं. इससे पहले जितने भी नॉकआउट मैचों में विराट खेले, हर बार उनके बल्ले से बेहतरीन पारियां निकली थीं.