T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी Ravindra Jadeja ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जडेजा से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी20 वर्ल्डकप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. ऐसे में 24 घंटे के अंदर 3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लिया है.
रवींद्र जडेजा ने लिखा, 'भारी मन से, मैं टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह रहा हूं. गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में मैं ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर. यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद.'
'अब मैं बेरोजगार हो गया... कोई ऑफर है?', हेड कोच का कार्यकाल खत्म होने के सवाल पर बोले राहुल द्रविड़
बता दें कि 35 साल के जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 515 रन निकले वहीं उन्होंने 54 विकेट लिए.