पिछले मैच में खराब किस्मत की वजह से दो प्वॉइंट्स से चूकने वाली दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को बांग्लादेश को 104 रनों से पीट दिया. इस मैच में बांग्लादेश को 206 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम की बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम सिर्फ 101 पर ऑलआउट हो गई.
दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे ने करियर की बेस्ट बॉलिंग करते हुए 10 रन देकर चार विकेट झटके. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने राइली रूसो ने जोरदार पारी खेलते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली सेंचुरी जड़ दी.
BCCI ने लिया ऐतिहासिक फैसला, अब महिला और पुरुष क्रिकेटरों को मिलेगी समान मैच फीस
उन्होंने मात्र 56 गेंदों पर ही 109 जड़ डाले, जिसमें सात चौके और आठ लंबे छक्के शामिल रहे. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी 63 रनों की जोरदार पारी खेली. बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक दो विकेट झटके.