'उसका दिल टूटा है', रिंकू सिंह को T20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने पर उनके पिता ने बयां किया दर्द

Updated : May 01, 2024 20:25
|
Editorji News Desk

नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान किया. जिसमे रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया गया. युवा खिलाड़ी को बतौर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह जरुर मिली, लेकिन रिंकू ने पिछले कई महीनों से टीम इंडिया के लिए जिस तरह की पारी खेली थी. उसे देखते हुए यह माना जा रहा था कि उनका सिलेक्शन पक्का है. हालांकि, रिंकू का नाम स्क्वॉड में नहीं होने के बाद उनके फैंस से लेकर कई दिग्गजों ने इस बात का विरोध जताया. 

वहीं, रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने अपने बेटे को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर खुलकर बात की. जिसमे उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में रिंकू का नाम नहीं होने के बाद परिवार वालों और खुद रिंकू सिंह का दिल टूट गया. 

भारत24 से बात करते हुए रिंकू के पिता ने कहा, 'उम्मीदें तो बहुत थी और इसलिए थोड़ा दुख भी है. हम मिठाई और पटाखे लेकर आए थे और जश्न मना रहे थे, क्योंकि हमने सोचा था कि रिंकू प्लेइंग 11 में होगा.'

टीम में नहीं चुने जाने पर रिंकू के रिएक्शन पर उनके पिता ने आगे कहा, 'उसका दिल तो टूटा है. उसने अपनी मां से बात की और बताया कि उसका नाम 11 या 15 में नहीं है लेकिन वो रिजर्व के तौर पर वेस्टइंडीज-अमेरिका जा रहा है.' 

बता दें कि रिंकू का अब तक का टी20 करियर काफी शानदार रहा है. जिस बात की गवाही खुद उनके शानदार आंकड़े देते हैं. रिंकू ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 15 मैचों में 89 की शानदार औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. इस दौरान दो अर्धशतक भी लगाए हैं. 

IPL 2024: 'हम कल स्कैन कराएंगे', मयंक यादव की चोट पर बोले कोच जस्टिन लैंगर

रिंकू के खेलने के स्टाइल और गेम को फिनिश करने की कला को देखते हुए उन्हें एमएस धोनी के बाद फिनिशर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाना जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम में जगह नहीं होना सवाल खड़े कर रहा है. 

रिंकू ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 11 बार बैटिंग की, जिसमे वे 7 बार नॉटआउट भी रहें. हालांकि, मौजूदा आईपीएल में रिंकू का बल्ला ज्यादा गरजा नहीं है. रिंकू ने इस सीजन 9 आईपीएल मैचों में 20.50 की औसत से 123 रन बनाए है. जिस वजह से माना जा रहा है कि उनका वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ है. 

Rinku Singh

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video