T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गई है और ऐसे में अब 29 जून (शनिवार) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में सभी की नजरें रोहित शर्मा पर टिकी होगी, जिन्होंने पिछले दो मैचों में फिफ्टी जड़ते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है.
रोहित शर्मा ने यूं तो क्रिकेट में अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान 6 रन बनाते हुए अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज कर लेंगे.
रोहित टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 1211 रन बनाने के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि 'किंग कोहली' ने वर्ल्ड कप में अब तक कुल 1216 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित इन 6 रन को बनाते ही कोहली से इस रेस में आगे निकल जाएंगे और नंबर-1 की कुर्सी भी अपने नाम कर लेंगे.
T20 WC: विराट कोहली सस्ते में हुए आउट तो भड़के रवि शास्त्री, जमकर निकाली भड़ास; बोले- यह उनका गेम नहीं