टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मंगलवार को रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. जिसमे हार्दिक पांड्या को टीम के वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन टीम इंडिया के कैप्टन और वाइस कैप्टन ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के आईपीएल मैच में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया, जिसने भारतीय खेमे में टेंशन जरूर बढ़ा दी है. इस मुकाबले में जहां रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, हार्दिक पांड्या गोल्डन डक का शिकार बने.
आईपीएल 2024 में एक शतक के बावजूद रोहित अब तक 10 पारियों में 35 की औसत से 315 रन बनाने में सफल रहे हैं. उन्होंने अपनी पिछली 4 पारियों में सिर्फ 54 रन बनाए हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
दूसरी ओर, हार्दिक के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खराब रहा है और वह 10 मैचों में 21.88 की औसत से सिर्फ 197 रन ही बना सके हैं. इसके अलावा हार्दिक बॉल से भी प्रभावशाली नहीं रहे हैं.
ऐसे में टीम इंडिया के फैंस और मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि रोहित और हार्दिक दोनों ही खिलाड़ी टूर्नामेंट में बचे टीम के बाकी 4 मैचों में अपनी लय हासिल कर ले, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों से टी20 वर्ल्ड कप में फैंस को अच्छे प्रदर्शन की बहुत उम्मीदें है और दोनों ही खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण भी हैं.