टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जीत के साथ किया है. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की पिक्चर सुपरहिट रही. हालांकि, जीत के बावजूद आयरिश गेंदबाजों ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है.
दरअसल, आयरलैंड के गेंदबाज मार्क अडायर ने रोहित शर्मा को मैच के दौरान चोटिल कर दिया. अडायर की गेंद रोहित के कंधों पर आकर लगी, जिसके चलते भारतीय कप्तान को मैदान से बाहर जाना पड़ा.
T20 WC 2024: 2 हजार रुपये में बिक गए पाकिस्तानी प्लेयर्स! पैसे की भूख के आगे तार-तार की देश की इज्जत
इसके बाद जोशुआ लिटिल ने ऋषभ पंत को भी इंजर्ड कर डाला. जोशुआ की गेंद पंत के कोहनी पर आकर बहुत तेजी से लगी और भारतीय बल्लेबाज दर्द में दिखाया दिया. अब देखना होगा कि रोहित-पंत की इंजरी कितनी गंभीर है, क्योंकि टीम इंडिया को अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.