टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. रोहित की पलटन ने एकतरफा मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से पटखनी दी.
इस जीत के साथ ही रोहित क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं. रोहित की कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने 55वें मैच में 42वीं जीत का स्वाद चखा.
जीत के बावजूद टेंशन में आया भारतीय खेमा, आयरिश गेंदबाजों ने एक नहीं, बल्कि भारत को दिए दो बड़े जख्म
रोहित ने इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 42 मैचों में जीत दर्ज की थी.