भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर सभी की हंसी छूट गई. रोहित अकसर अपनी कमजोर याददाश्त की वजह से चीजें भूल जाते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस के पहले भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां वो यह भूल गए कि सिक्का कहां है. दरअसल टॉस के समय रवि शास्त्री ने उनसे सिक्का उछालने के लिए कहा. इसके बाद वो सिक्का ढूंढ़ने लगे. इसके बाद अचानक उन्हें याद आया कि सिक्का तो उनकी जेब में ही है.
ऐसा होने के बाद पाक कप्तान बाबर आजम को हंसी आ गई. रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस मैच में हालांकि रोहित टॉस हार गए, जिसके बाद बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया ने एक ओवर में आठ रन बना लिए थे, जिसके बाद बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा.